SAUDI : मैसेज भेजने से पहले एक बार जरूर सोचें, पांच साल तक की जेल और SR100,000 का जुर्माना
अगर आप सऊदी में ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत
वॉट्सएप पर आप सभी कभी न कभी अपने प्रिय जनों ‘red heart’ भेजते होंगे। लेकिन अगर आप सऊदी में ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है। बिना किसी खास जरूरत और अपने नजदीकी लोगों की छोड़कर बाकी किसी को ‘red heart’ भेजने की गुस्ताखी न करें।
आप सोच रहे हैं कि ‘red heart’ ही तो है। अक्सर इसे लोग मैसेज में इस्तेमाल तो करते ही हैं। अगर इस्तेमाल कर भी लिया तो ऐसी क्या आफत आ जाएगी।

क्या कहता है सऊदी का कानून?
सऊदी लॉ के मुताबिक वॉट्सएप पर ‘red heart’ भेजना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। खबर हो कि Anti-Fraud Association के मेंबर Al Moataz Kutbi ने बताया है कि वॉट्सएप पर ‘red heart’ भेजना “harassment crime” के अंदर आता है।
अगर सामने वाला व्यक्ति इस बाबत कोई शिकायत करता है तो मैसेज भेजने वाले को जेल हो सकता है। आरोपी को दो से पांच साल तक की जेल और SR100,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

0 comments:
Post a Comment