SAUDI : क्या जरूरी है पुराने पासपोर्ट को नए E PASSPORT से बदलना, जवज़ात ने दी जानकारी
पुराने पासपोर्ट नए ई पासपोर्ट से बदलने के लिए बाध्य नहीं
सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने कहा है कि कोई भी अपने पुराने पासपोर्ट नए ई पासपोर्ट से बदलने के लिए बाध्य नहीं है। यह पूरी तरह उनकी जिम्मेदारी है। इसके अलावा दोनो की कीमत एक ही है। आपको पता होगा कि Minister of Interior Prince Abdulaziz Bin Saud Bin Naif ने सऊदी सिटीजन के लिए नया ई पासपोर्ट लॉन्च किया था।

क्या होती है कीमत?
आपको बताते चलें कि पांच साल के पासपोर्ट जारी करने के लिए SR300 और दस साल का पासपोर्ट जारी करने के लिए SR600 देना होता है। तो अगर अगर आप नया electronic passport लेना चाहते हैं तो इसके लिए Absher platform पर आवेदन कर सकते हैं।
क्या हुआ है बदलाव?
Saudi electronic passport में डिटेल और कंटेंट में बदलाव किया गया है। इस पासपोर्ट के बाहरी कलर और आंतरिक सुरक्षा में बदलाव किया गया है। सुरक्षा के लिए encrypted data chip लगाया गया है। इस पासपोर्ट को उच्च सुरक्षा तकनीक से बनाया गया है।

0 comments:
Post a Comment