Home » » सऊदी अरब क्राउन प्रिन्स ने 4% शेयर ARAMCO के पब्लिक इंवेस्टवेंट फंड में डाले, नए ऐलान आज सुबह किया गया

सऊदी अरब क्राउन प्रिन्स ने 4% शेयर ARAMCO के पब्लिक इंवेस्टवेंट फंड में डाले, नए ऐलान आज सुबह किया गया

 

सऊदी अरब क्राउन प्रिन्स ने 4% शेयर ARAMCO के पब्लिक इंवेस्टवेंट फंड में डाले, नए ऐलान आज सुबह किया गया

सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक बड़ा फैसला सऊदी अरब के लिए लेते हुए सुबह-सुबह 4% सऊदी अरब के सऊदी अरबिया ऑयल कंपनी “सऊदी अरामको” के शेयर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड में ट्रांसफर करने का ऐलान कर दिया है.

 

सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस के विजन को और आगे बढ़ाने के लिए इस फंड को भविष्य का सऊदी अरब बनाने में मदद मिलेगा. जिसमें सऊदी अरब का कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है  जिसमें मुख्य रुप से यह शामिल है.

 

  • सऊदी अरब एक वैश्विक कमर्शियल हब बनना चाहता है.
  • सऊदी अरब प्रवासियों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनना चाहता है.
  • सऊदी अरब कार्बन न्यूट्रल को सबसे तेजी से बढ़ावा देना चाहता है.
  • सऊदी अरब कई प्रकार से प्रवासियों को यहां पर अपने व्यवसाय करने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस को बढ़ाने के लिए यहां के इकोसिस्टम को नए सिरे से डेवलप करना चाहता है.

 

सऊदी अरब के उद्देश्य में सबसे प्रमुख है कि सऊदी अरब के बल निर्भर होकर के अन्य स्रोतों से आय कमाने वाला देश के तरफ बने और उसके तरफ आगे बढ़ने के लिए बड़े फंड की आवश्यकता थी जो कि 4% के ट्रांसफर से हासिल होगा.

 

kingdom ओफ़ सऊदी अरब अभी भी अरामको का मालिक होगा और इसके पास 94% शेयर अभी होंगे. नए ऐलान के बाद यह भी कहा गया है कि 2025 तक सऊदी अरब लोकल प्रोजेक्ट के लिए 1 ट्रिलियन सऊदी रियाल खर्च करेगा जिससे सऊदी अरब का वैश्विक विकास होगा.


0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Search This Blog

Powered by Blogger.

GENRES

Video Of the Day

Facebook

 
Copyright ©
Created By Sora Templates | Distributed By Gooyaabi Templates