SAUDI : IQAMA RENEWAL की प्रक्रिया अपडेट की गई, प्लेटफॉर्म के जरिए होगा आसान
Absher प्लेटफॉर्म के जरिए कई प्रवासियों की समस्या का समाधान किया जाता है
सऊदी में Absher प्लेटफॉर्म के जरिए कई प्रवासियों की समस्या का समाधान किया जाता है। एक बार फिर सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने बताया है कि Burmese nationals अब Absher प्लेटफॉर्म के जरिए Tawasul सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा।

क्या होंगे नियम?
अपना iqama renewal application form भरना होगा, फोटो, iqama का कॉपी, नियोक्ता का आईडी। यह सब अपलोड करने के बाद ही सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा दी गई है।
नियोक्ता के Absher अकाउंट के जरिए सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। IQAMA RENEWAL के लिए सबसे पहले अकाउंट में लॉगिन करने के बाद My Services’ चुनें, फिर ‘Services’ पर क्लिक करें। पासपोर्ट पर क्लिक करने के बाद इस सेवा को चुने जो आप लेना चाहते हैं।
किस तरह का रिक्वेस्ट है इसकी पुष्टि करें फिर ‘Renewal of Iqama for Bermawis’ चुनें। जरूरी कागजात को अपलोड कर आवेदन को जमा कर दें।

0 comments:
Post a Comment